थाना जीआरपी चारबाग टीम ने यात्रियों के सो जाने पर भीड़ भाड़ मे उनके सामान, नकदी, ज्वैलरी व मोबाइल चोरी करने वाला एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद।
संवाददाता समीर खान।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
लखनऊ जीआरपी चारबाग की टीम ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार ने जानकारी देते हुए कहा कि जीआरपी की गठित टीम ने एक शातिर चोर को प्लेटफार्म संख्या.8- 9 के पूर्वी छोर पर बने मजार के पास चारबाग लखनऊ से गिरफ्तार किया है।जिसकी जमा तलाशी लेने पर दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किया गया है। शातिर ने अपना परिचय सतनाम सिंह 30पुत्र केवल सिंह निवासी बाघा पुराना थाना बाघा पुराना जिला मोंगा,पंजाब के रूप में दिया है। पूछताछ में शातिर ने बताया कि।लगभग पांच महीना पहले चारबाग रेलवे स्टेशन पर पंजाब जाने वालू अकाल तखत ट्रेन से एक महिला यात्री का बैग चुराया था जिसमें से मुझे 500/-नगद और पोको मोवाइल फोन मिला था जिसमे से मैने रूपये व फोन निकाल कर बैग चलती ट्रेन से फेक दिया था, बैग में मिला रूपया खर्च हो गया है मोबाइल आज बेचने की फिराक मे था तथा 04 महीने पहले मैने छोटी लाइन पर मुम्बई जाने वाली पुष्पक ट्रेन से एक यात्री की जेब से ओपो मोवाइल निकाल लिया था।शातिर ने अपना अपराध कुबूल करते हुए बताया कि मै ट्रेन मे सफर कर रहे यात्रियो के सो जाने व भीडभाड़ मे यात्रियों के सामान, मोबाइल, नगदी व ज्वैलरी जैसी वस्तुओं की चोरी करता हूं। पकड़े गए शातिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
