(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। विकासखंड रामनगर में शिक्षकों की अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। कई प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक निर्धारित समय का पालन नहीं कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुसार सभी विद्यालयों को सुबह 7:30 बजे तक खुलना चाहिए। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेशपुर प्रवीण कुमार अवस्थी ने बताया कि गणेशपुर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य को मैं अभी अवगत करा रहा हूं, कि अगर 7:30 बजे विद्यालय खुलता है, तो विद्यालय बंद क्यों मिला और देर से क्यों आती हैं, समय से विद्यालय आए अन्यथा इसकी शिकायत उच्च स्तर से की जाएगी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहटी जई में भी यही स्थिति थी। वहां रसोईया ने गेट खोलकर बच्चों को अंदर प्रवेश कराया। नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों का कहना है, कि शिक्षक समय का पालन नहीं करते तो वह बच्चों को अनुशासन का पाठ कैसे पढ़ाएंगे। सरकार अच्छा वेतन देती है, फिर भी शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्रा ने कहा कि सभी विद्यालयों को समय पालन के कड़े निर्देश दिए गए हैं। अनुशासनहीनता पाए जाने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही प्रधानाचार्य और शिक्षकों की बैठक बुलाकर फिर से निर्देश दिए जाएंगे।
