खबर दैनिक दृष्टिकोण
संवाददाता उन्नाव।
पुरवा उन्नाव 28 सितम्बर मामला जनपद की तहसील पुरवा के थाना असोहा क्षेत्र की ग्राम सभा कालूखेड़ा से सम्बन्धित हैजहां मथुरा से आए श्यामाचल रासलीला मंडल द्वारा कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक लीला का मंचन प्रदर्शन किया जाएगा श्री कृष्ण लीला का आयोजन श्री कृष्ण गुप्ता उर्फ बउवा गुप्ता के द्वारा किया गया है लीला समाप्त होने के पश्चात विशाल भंडारा भी किया जाएगा श्री कृष्ण लीला के प्रथम दिवस कार्यक्रम के आयोजक बउवा गुप्ता ने वृंदावन बिहारी लाल एवं राधा रानी की आरती पर लीला शुभारंभ कराया श्री रघुवीर शरण जी महाराज के मंडल के कलाकारों द्वारा लीला में दिखाया गया कि मथुरा में कंस और हस्तिनापुर में दुर्योधन का अत्याचार चल रहा था कंस ने अपने पिता अग्रसेन को बंद गृह में बंद कर स्वयं मथुरा की राजगद्दी पर बैठ गया और अधर्म करने लगा उसका आतंक इतना हो गया था कि मंदिरों में गौवध कराना किसी मंदिर में किसी को दर्शन ना करने देना वेद पुराणों को आग के हवाले करना और कहने लगा कि अब पूजा मेरी होगी या भोलेनाथ की महाराज उग्रसेन ने बंदी ग्रह जाते समय कहा कि मेरी बेटी देवकी का विवाह किसी अच्छे राजा के यहां कर देना यह मेरी अंतिम इच्छा है कंस पिता की बात को मानते हुए कंस ने अपनी बहन देवकी का विवाह बटेश्वर के राजा वासुदेव के साथ बड़ी धूमधाम से के साथ कर दिया यहां से प्रथम दिवस की लीला समाप्त कर दी गई।



