मेरठ, । मेरठ में पुलिस अफसर बनकर दो बाइक सवार चार युवकों ने बुजुर्ग दंपती से लाखों रुपये के जेवर ठग लिए। उनको चालान का डर दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। जाते हुए आरोपित पीतल के जेवर थमा गए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। दंपती ने तहरीर दे दी है।मेडिकल थाना क्षेत्र के मयूर विहार निवासी नरेश चंद जैन ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह पत्नी मधु जैन के साथ ई-ब्लाक में स्थित जैन मंदिर जा रहे थे। जैसे ही वह मंदिर के पास पहुंचे तभी दो बाइक सवार चार युवकों ने उनको रोक लिया। खुद को पुलिस अफसर बताते हुए उनसे हेलमेट नहीं पहनने पर चालान की बात की। इसके बाद दो युवक नरेश जैन को साइड में ले गए और स्कूटी के कागजात चेक करने लगे। दूसरी ओर अन्य दो युवकों ने क्षेत्र में हो रही लूट की वारदातों के बारे में डराकर मधु जैन से सोने के कंगन और चेन उतरवाकर रूमाल में रखने के लिए कहा।इसके बाद कागजात चेक करने वाले युवकों ने नरेश जैन को जाने के लिए कहा। वह पत्नी के पास पहुंचे तो युवकों ने उनको रूमाल थमा दिया। जैसे ही युवक गए, वैसे ही महिला ने रूमाल चेक किया तो उसमें सोने की जगह पीतल के कंगन थे। वह घर पहुंचे और स्वजन को जानकारी दी। उन्होंने कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। पीवीएस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी प्रमोद गौतम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।मधु जैन ने बताया कि युवकों ने पीछे से आवाज लगाते हुए कहा कि आपको सुनाई नहीं देता। वह रुके तो उनको चालान और लूट की बात बोलकर डरा दिया था। इसके बाद दो युवकों ने जेवर उतरवा लिए और इगी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
