(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले से एक सनसनी से मामला सामने आया है जहां इलाज कराने जिला अस्पताल गई एक महिला के साथ वार्ड बॉय ने छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वही इस घटना से जिला अस्पताल में महिलाओं की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बाराबंकी जिले के रामनगर इलाके की रहने वाली महिला बीती रात तबीयत बिगड़ने पर इलाज कराने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर आई थी। महिला का आरोप है, कि नींद न आने पर वार्ड बॉय ने उसे खाने के लिए नींद की दवा दी थी। सुबह के वक्त जब महिला वार्ड के बाहर टहल रही थी तो दवाई देने के बहाने वार्ड बॉय में उसे एक खाली केबिन में ले जाकर अश्लील हरकत करने लगा। वार्ड बॉय के नापाक इरादे भांपते ही महिला ने शोर मचा दिया और कोतवाली जाकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। महिला की तारीख पर पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाल रामकिशन राणा ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।
