(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र के अख्तियार पुर गांव में देर रात शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान शालिनी के रूप में हुई है। उसकी शादी राजकुमार के साथ करीब ढाई साल पहले हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की जाएगी। घटना के बाद मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिवार के सदस्यों की आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
