खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान
गुलावठी। दो पक्षों में लेनदेन को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम जिरावठी निवासी इस्माइल पुत्र इब्राहीम ने कहा कि उसके दो पुत्र इरसाईल व इमरान राज मिस्त्री का कार्य करने कुवर पुत्र घासी ग्राम भटौना के यहां गये थे। उनके साथ ग्राम जिरावठी का साहिल पुत्र फजरू भी मजदूरी पर कार्य कर रहा था। शाम को उसके लडके से साहिल ने मजदूरी के रूपये मांगे, उसके पुत्र ने मकान मालिक कुवरपाल से काम के रूपये मागे तो उन्होने कल को रूपये देने को कहा, लेकिन साहिल नकद रूपये लेने की जिद पर अडा रहा। इस बात को लेकर दोनो मे गाली गलौच होने लगी। आरोप है तभी साहिल ने पास मे रखा फावडा इमरान पुत्र इस्माइल के सर पर मार दिया। जिससे इमरान लहुलुहान हो गया और बेहोश होकर गिर पडा। मौके पर खडे कुवरपाल व उसके दो पुत्र अंशु व आयुष बीच बचाव करने लगे तो बीच बचाव मे कुवरपाल के लडके के बैल्ट लग गयी। आरोप है कि उसके बाद तीनो बाप बेटे ने उसके पुत्र को खूब बेरहमी से पीटा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।