Breaking News

लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज में आयोजित जीवन शैली राष्ट्रीय सम्मेलन का फ्रेशर्स पार्टी के साथ हुआ समापन

 

 

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा

 

 

लखीमपुर खीरी। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पहले वर्ष आयोजित स्वास्थ जीवन शैली राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा आयोजित फ्रेशर्स पार्टी के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जहां सभी छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान मिस्टर एंड मिसेज फ्रेशर के रूप में गौरव दुबे संग अंजली चौधरी को चुना गया।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों के नृत्य प्रदर्शन से हुई, जिसके बाद गायन, नाटक, और कई अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ छात्र-छात्राओं द्वारा दीं गईं। इन प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और पूरा सभागार तालियों से लगातार गूजता रहा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ वाणी गुप्ता ने मिस और मिस्टर फ्रेशर के खिताब का ऐलान किया। यह पुरस्कार न केवल उनकी सहमति, बल्कि उनकी प्रस्तुति और प्रतिभा को भी मान्यता देने के लिए दिया गया। सभी विजेताओं को मंच पर बुलाया गया और उन्हें ट्रॉफियां और सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित किया गया।

’राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान पांच तरह की वर्कशॉप का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए पांच तरह की वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया, जिनमें केजीएमयू लखनऊ से आये प्रो. डॉ सूर्याकान्त एवं अंशूमान के द्वारा सीपैप(कन्टीनेन्स पॉजिटिव एयर प्रेशर) एवं (बाइपैप) बाईलेवेल पॉजिटिव एयर वेय प्रेशर वर्कशॉप (बिना शांस नली में टयूब डाले फेफडो में हवा) को पहुचाने की तकनीक है। प्रो. डॉ संदीप साहू एवं रामनरेश यादव नर्सिंग आफिसर एसजीपीजीआई लखनऊ द्वारा (एसीएलएस) एडवान्स काडियक लाइफ सपोट वर्कशॉप, योगाचार्य सिद्धार्थ द्वारा योगा वर्कशॉप, पंकज अरोरा नई दिल्ली व आरआईएमएस सैफई से आयी डॉ अनामिका सिंह एवं डॉ स्वेता कंचन एचआईएमएस बाराबंकी द्वारा स्लीप डिसआडर वर्कशॉप, करायी गई। इसी के साथ डॉ इन्द्रेश राजावत द्वारा ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया माउथ डिवाइस जोकि नीद में खराटो को बन्द कराने की वर्कशॉप शामिल हैं, करवाई गई है। जिससे मेडिकल छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला

’जनपद सहित देश व प्रदेश में गूंजी खीरी मेडिकल कॉलेज के सम्मेलन की आवाज

 मेडिकल कालेज लखीमपुर खीरी में आयोजित हुए स्वस्थ्य जीवन शैली राष्ट्रीय सम्मेलन ने कुछ इस तरह सुरखिया बटोरी की जनपद सहित प्रदेश व देश में एक उपलब्धी जोड दी है इस राष्ट्रीय संम्मेलन को लेकर प्राइवेट प्रैक्टिशनर एमडी पैथालॉजिस्ट डॉ संजय तोमर ने कहा की इस सम्मेलन ने कई परिभाषाओं को एक बडें मंच पर जोडा है और खीरी मेडिकल कालेज को एक पहचान दी है। इसी तरह डॉ अखिलेश वर्मा, डॉ दिनेश दुआ, डॉ इन्द्रा चोपडा व डॉ प्रदीप मेहता सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रसंशा की है। वहीं कालेज के विद्यार्थी भी यह कहने लगे है कि अब लगता है कि हम एक मेडिकल कालेज में मेडिकल एमबीबीएस पढ़ाई कर रहें हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!