खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद
संवाददाता लखनऊ
फीस के लिए क्लास से बाहर बिठाया बच्चों को
लखनऊ।
गोसाईगंज के एक विद्यालय पर कक्षा 1 के छात्र को विद्यालय प्रबंधन द्वारा फीस के लिए क्लास से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया गया है।
गोसाईगंज के रहने वाले मधुसूदन शुक्ला के अनुसार उनका बेटा सनत शुक्ला गोसाईगंज में स्थित लाला गणेश प्रसाद वर्मा पब्लिक स्कूल मे पढ़ता है।जिसका एडमिशन इसी सत्र मे करवाया गया है जिसके लिए विद्यालय द्वारा रूपये 21 सौ लिए गए लेकिन उसकी रसीद अभी उन्हें नहीं दी गयी है। उसके बाद पाठ्य पुस्तक और कॉपियों के पैसे भी लिए गए जो विद्यालय द्वारा स्वयं बेचीं जा रही है।इसके बाद 23 अप्रैल को बच्चे से कहा गया की 3 महीने की फीस जमा करो तब यूनिफार्म दी जाएगी।24 अप्रैल को जब बच्चा स्कूल गया तो उसको क्लास से निकाल कर बाहर बैठा दिया गया और उनको फोन करके बताया गया कि बच्चे को घर ले जाओ।पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत गोसाईगंज पुलिस से की है।



