रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुक्लागंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० विकास यादव उपस्थित मिले। जिनसे चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी की गयी। सामान्य वार्ड के अन्तर्गत चिकित्सा कर्मियों द्वारा कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा था। जानकारी करने पर निरीक्षण के समय तक 15 व्यक्तियों को कोविड का टीकाकरण होना बताया गया। कक्ष में बेड बेतरतीब ढंग से पड़े मिले तथा कक्ष के अन्दर गन्दगी भी देखने को मिली जिसके लिए उपस्थित चिकित्सा कर्मियों व प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। औषधि वितरण कक्ष का निरीक्षण किया गया। उपस्थित मरीजों से उनके पर्चे में लिखी दवा उपलब्ध होने के सम्बंध में फार्मासिस्ट से जानकारी की गयी। पर्चे में लिखी दवा उपलब्ध होना बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखी जाए।
कोल्ड चेन का निरीक्षण किया। सभाजीत विश्वकर्मा, कोल्डचेन हैण्डलर उपस्थित मिले। जिनसे कोल्ड चेन में रखी वैक्सीन आदि के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गयी। मोबाइल पर एलार्म के सम्बंध में जानकारी करने पर श्विश्वकर्मा द्वारा मोबाइल पर एलार्म होना बताया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी से कोल्डचेन का एलार्म मोबाइल पर होने के सम्बंध में जानकारी करने पर एलार्म मोबाइल पर न होना बतया गया। जिसके लिए उनको निर्देशित किया गया। लॉग बुक देखी गयी। डीप फ्रीजर मे रखी वैक्सीनो को देखा गया तथा फ्रीजर में उपलब्ध थर्मामीटर से तापमान के सम्बंध में जानकारी करने पर 25सी0 होना बताया गया। विद्युत सप्लाई बाधित होने पर फीजरों के चलने के सम्बंध में जानकारी करने पर सभाजीत विश्वकर्मा द्वारा जनरेटर से फीजर चलना बताया गया। जनरेटर कक्ष का निरीक्षण किया गया। कक्ष में उपलब्ध जनरेटर को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जनरेटर क्रियाशील अवस्था में नहीं है। जिसको चलवाने हेतु हैण्डल के सम्बंध में जानकारी करने पर हैण्डल उपलब्ध नहीं मिला। उपस्थित सभाजीत विश्वकर्मा व प्रभारी चिकित्साधिकारी इस सम्बंध में कोई उत्तर नहीं दे सके। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी व सभाजीत विश्वकर्मा द्वारा अधोहस्ताक्षरी को जनरेटर के सम्बंध भ्रामक तथ्य प्रस्तुत किये गये जो नितान्त आपत्तिजनक है। मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव को निर्देशित किया गया है कि श्विकास यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी का इस सम्बंध में स्पष्टीकरण व सभाजीत विश्वकर्मा के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कोल्ड चेन की गैलरी में अत्यन्त गन्दगी देखने को मिली। जिसकी साफ-सफाई हेतु उपस्थित प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया।