Breaking News

आटा थाना को मिली बड़ी सफलता सिलेंडर गिरोह को पकड़ा

 

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

 

उरई (जालौन)। आटा थाना पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गैस एजेंसियों से चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके पास से गैस सिलेंडर, कटर, एक लोडर, एक पिकअप चार पहिया वाहन व अन्य सामान बरामद किया है। पूरे मामले का खुलासा एसपी रवि कुमार ने पुलिस लाइन में किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में से तीन अभियुक्तों का पहले से ही कई मामलों में अपराधिक इतिहास है। और भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद सभी अभियुक्तों को पुलिस न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि बीती 5 जनवरी 2022 को रामदत्त तिवारी ओम साईं भारत गैस आटा ने ओम साईं भारत गैस में चोरी होने के संबंध में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी कालपी के नेतृत्व में आटा पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम को इस मामले मैं लगाया था। जिसके चलते टीम ने मामले का खुलासा करते हुए गैस सिलेंडर चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 9 अभियुक्तों को ग्राम काशीखेड़ा परासन हमीरपुर मोड़ के पास रात करीब 8:20 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया

गिरफ्तार करने वाले अभियुक्त दीपक उर्फ दीपू पुत्र रामअवतार निवासी भीमसेन थाना सचेंडी जिला कानपुर नगर, शाहिद हुसैन पुत्र हाजी मुमताज हुसैन निवासी तेज बाग थाना बैकेनगंज जनपद कानपुर नगर, राशिद उर्फ प्रकाश शुक्ला पुत्र मुमताज अली निवासी हर्ष खाना कस्बा व थाना कदौरा हाल निवास थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर, राजू सिंह उर्फ कंचन पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम वेदानी थाना चौबेपुर जिला कानपुर, अशोक उर्फ कल्लू जगन्नाथ निवासी रतनपुर थाना पनकी जनपद कानपुर नगर, सतीश पुत्र राम अवतार निवासी भीमसेन थाना सचेंडी जिला कानपुर, नगर अंगद पुत्र बिंदोली निवासी बलराम जिला कानपुर नगर, अरविंद बघेल पुत्र पुनू ग्राम विठाला, थाना बरौली जिला भिंड मध्य प्रदेश, अमित उर्फ रिंकू सिंह पुत्र सुरेश चौहान निवासी नया हनुमान मंदिर थाना पनकी जनपद कानपुर को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस को 135 गैस सिलेंडर, एक लोहे का कटर, एक बाइक, एक लोडर छोटा हाथी, एक बोलेरो, पिकअप वाहन, 7 मोबाइल टच स्क्रीन और 4 मोबाइल कीपैड कुल मिलाकर 11 मोबाइल बरामद हुए।

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह लोग पहले स्थान की रेकी करते थे। उसके बाद घटना को अंजाम देते थे वह सभी लोग 4 जनवरी 2022 की रात कस्बा आटा जालौन में हाईवे किनारे सुनसान स्थान पर बने गैस गोदाम से गैस सिलेंडर तथा लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी, गैस चूल्हा आदि चोरी कर ले गए थे। वह लोग गैस सिलेंडर भर कर ले गए थे। चोरी में जो रुपए मिले थे वह आपस में बांट लिया था। लैपटॉप, इनवर्टर गैस, चूल्हा चलते राहगीरों को औने पौने दामों में बेचकर आपस में रुपए बांट लिए थे । इसके बाद आटा में चोरी के बाद वह लोग कस्बा बेला जनपद औरैया से भी गैस सिलेंडर की चोरी कर चुके थे । उनकी तारीख उन्हें याद नहीं की थी सतीश ने बताया कि उसने एक -एक दो- दो करके सिलेंडर अनजान व्यक्तियों को भेज दिए हैं। बचे सिलेंडर बेचने वाले लोग हमीरपुर जा रहे थे, कि पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों का विभिन्न जनपदों में लंबा आपराधिक इतिहास है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम में आटा थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप, उपनिरीक्षक प्रभारी एसओजी अर्जुन सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी योगेश पाठक, उपनिरीक्षक सत्य पाल सिंह, उपनिरीक्षक संजय सिंह, गौरव मिश्रा, राजीव कुमार एसओजी, अश्वनी, श्री राम प्रजापति, निरंजन एसओजी, गौरव बाजपेई, जगदीश चंद्र, कर्मवीर सिंह, सुशांत मिश्रा, रवि भदौरिया, शैलेंद्र चौहान, विनय प्रताप सिंह, आरक्षी चालक पुनीत कुमार, ओमप्रकाश पाल, नितिन पांडे, चालक इंद्रेश थाना आटा रहे।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!