गर्भवती पत्नी के पेट पर मारी लात , पीड़ित ने स्थानीय थाने पर की लिखित शिकायत जाँच में जुटी पुलिस |
आशियाना थाना क्षेत्र का मामला |
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आशियाना थाना क्षेत्र में बीती रात अपनी पत्नी एवं मासूम बेटी संग घर के बाहर टहल रहे युवक पर करीब आधा दर्जन की संख्या में नशेड़ियों ने धारदार चाकू से कई बार हमला कर लहूलुहान कर दिया इस दौरान नशेड़ियों ने युवक के गर्भवती पत्नी के पेट पर भी लात मारा | किसी तरह जान बचाकर निकले युवक ने आशियाना थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर मामले की जाँच में जुटी है |
आशियाना क्षेत्र के सेक्टर जी मकान संख्या ई 2/862 में रहने वाला विश्वजीत पुत्र बाल किशन पेशे से चालक का काम करता है | घायल पीड़ित के मुताबिक वह अपनी गर्भवती पत्नी एवं तीन वर्षीय पुत्री संग रविवार रात करीब 11:30 बजे अपने घर के बाहर टहल रहा था इसी दौरान उसी के कॉलोनी में रहने वाले उज्जवल प्रियांशु एवं जितेंद्र अपने तीन चार साथियो संग जो कि नशे की आदि है गाली देने लगे जब उसने गाली देने से मना कर दिया तो उस पर धावा बोल दिए और धारदार चाकू से कई बार उसके सर पर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया इस दौरान उक्त लोगो ने उसकी गर्भवती पत्नी के पेट पर भी लात से मारा जिससे उसकी पत्नी दर्द से कहराने लगी किसी तरह अपनी जान बचा चालक ने चाकू समेत स्थानीय थाने पर पहुँच आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है | पुलिस ने घायल का प्राथमिकी उपचार करा मामले की जाँच में जुटी है |
