खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
फरधान थाना क्षेत्र के ग्राम सिसंवा कला में घर के कमरे में विवाहिता का संदिग्ध हालत में शव बेड पर मिला है, मायके पक्ष के लोगों ने हत्या करने की आशंका जताई है थाना फरधान में तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।
मृतका प्रीती देवी पत्नी रामवीर(25) निवासी सिसंवा कला थाना फरधान का शव उनके ही कमरे में बेड पर लेटा हुआ मिला है,मृतका प्रीती देवी करीब 7 माह की गर्भवती थी ,पति का कहना है कि प्रीती देवी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है।लेकिन मायके वालों का आरोप है कि हत्या की गई है।मृतका प्रीती देवी व रामवीर की चार वर्षीय एक बेटी अनवी भी है।
जानकारी के मुताबिक गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कालीचरनपुर निवासी बृजेश कुमार वर्मा ने अपनी बेटी प्रीती देवी की शादी6 बर्ष पूर्व रामवीर पुत्र ईश्वरदीन (27) निवासी ग्राम सिसंवा कला थाना फरधान खीरी के साथ की थी।जिसकी मौत बुधवार शाम करीब 9 बजे मार-पीट से हुई है,जिसकी सूचना अन्य लोगों द्वारा प्राप्त हुई। बेटी का मोबाइल फोन न उठने और दामाद द्वारा भी बात न कराने पर सन्देह हुआ।तब पड़ोसी व चचेरी सास संजो देवी से बेटी से बात कराने का आग्रह किया तो उन्होंने जा कर देखा कि प्रीती देवी कमरे में बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी।मायके पक्ष के मृतका के चाचा छविनाथ वर्मा ने ससुराल के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।



