Breaking News

युवक की थाने में बेरहमी से की गई पिटाई थाना प्रभारी लाइन हाजिर 

 

 

खबर दृष्टिकोण संवाद

 

जौनपुर। यूपी पुलिस का बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, इस 40 सेकेंड के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन पुलिस कर्मी एक युवक को पकड़कर थाने के पिलर में सटाया रक्खा है और दारोगा जी पट्टे से पीट रहे है। यह वीडियो मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष का है, मामला संज्ञान में आते ही पुलिस कप्तान ने थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया।

मुंगराबादशाहपुर में थाना प्रभारी मुंगराबादशाहपुर विनोद मिश्रा के द्वारा एक युवक को खंभे में सटाकर पट्टे से पीटा गया। थाना प्रभारी के उक्त कृत्य का बर्बरता का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल। आरोप है कि उक्त युवक द्वारा किसी काम को करवाने के लिए पुलिस को पैसा दिया गया था, काम न होने पर जब उसने पैसा वापस मांगा तो उसे जमकर पीट दिया गया।

विदित हो की उक्त थाना प्रभारी के विरुद्ध पूर्व में बदलापुर के कार्यकाल के दौरान किये गए धन उगाही की शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी किया गया है। और मुंगरा बादशाहपुर में भी कई लोगो द्वारा पैसे लेने का आरोप लगाया जा चुका है। फिलहाल बेरहमी से युवक को पट्टे से पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। अब यह भी चर्चा तेजी से हो रही कि क्या पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कोस्तुभ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तत्काल लाइन हाजिर करके उनकी जगह दिलीप सिंह को मुंगरा की कमान सौंप दी है।

About Author@kd

Check Also

उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी सपा : हाफ़िज़ अयाज़

          (ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!