खबर दृष्टिकोण संवाददाता जाकिर खान
बुगरासी.. उक्त सडक में गहरे गहरे गड्ढे है दोपहिया चालक भी गिरकर चोटिल हो रहे हैं, सरकार इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है. इस सडक का चौडीकरण कर बनाई जाय,तभी क्षेत्रवासियों को सहूलियत मिलेगी यातायात के नाम पर एक रोडवेज दौलतपुर से सुबह साढे छ बजे चलती है जो क्षेत्र को देखते हुए ना काफी है दूसरी तरफ डग्गामार भी चल रही है जो सरकार को लाखों रूपये का चूना लगा रहीं है अगर इनकी जगह रोडवेज लगा दी जाय तो विभाग को लाखों रूपये की आमदनी होगीःइसी रास्ते से सैकडो यात्री रोजाना बुलंदशहर गाजियाबाद दिल्ली मेरठ मुरादाबाद आदि शहरों को रोजाना जाते हैं स्कूली छात्रा व छात्र भी रोजाना जाते है अगर ये सडक चौडी होकर बन जाय तो क्षेत्र को फायदा होगा।
