ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज। सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत शनिवार को निगोहां टोल प्लाजा पर वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंची नेत्र चिकित्सको की टीम 50 से अधिक वाहन चालको के साथ आसपास गांवो के ग्रामीणो क नेत्र परीक्षण कर 25 लोगों को चश्मा वितरीत किया नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष कुमार शुक्ला ने कैम्प में आये लोगो की जांच में किसी को भी मोतियाबिंद नही पाया गया। जांच कर जरूरतमंदो को चश्मा व आई ड्राफ वितरित किया गया।परियोजना प्रमुख प्रदीप सिंह ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा निगोहां टोल प्लाजा द्वारा सड़क सुरक्षा माह 22 अप्रैल से 04 मई-2024 तक मनाया जाएगा जिसमे सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जन जागरूकता के साथ- साथ शनिवार को निःशुल्क नेत्र शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए वाहन चालकों को प्रेरित करना तथा ट्रैफिक नियमों से सम्बंधित पर्चा बंटवाया गया।शिविर में टोल मैनेजर राकेश सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।