खबर दृष्टिकोण संवाद
जौनपुर जिले खुटहन थाना क्षेत्र के मेंढ़ा बाजार में गुमटी में गांजा बेचते एक किशोर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो स्थानीय थाना क्षेत्र के मेंढ़ा बाजार का बताया जा रहा है। मामले में पुलिस अनभिज्ञ बनी हुई है। हालांकि, आपका अपना अखबार खबर दृष्टिकोण वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता हैं। वीडियो में ग्राहक का चेहरा तो नहीं दिख रहा है, लेकिन विक्रेता किशोर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। ग्राहक उससे सौ और पचास रुपये की पुड़िया खरीद रहा है। पुड़िया खोलकर भीतर रखे गांजा के असली होने की परख भी ग्राहक द्वारा की जा रही है। पूरा वीडियो मेंढ़ा बाजार के पास एक गुमटी का बताया जा रहा है। जहां किशोर द्वारा नित्य गांजा की बिक्री की जाती है।



