Breaking News

सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को बेचकर कमीशन खा रही है भाजपा की डबल इंजन सरकार, रणधीर सिंह सुमन

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। बिजली विभाग के निजीकरण को अविलंब रोकने व निविदा कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा गुरुवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। इसी कड़ी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणवीर सिंह सुमन व पार्टी के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा के नेतृत्व में गगन भेदी नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार हिंदू हिंदू चिल्लाती रहती है, लेकिन जब हिंदुओं के आर्थिक उत्थान का मामला आता है, तब समान कार्य के लिए समान वेतन का सिद्धांत भूल कर बिजली कर्मचारियों को 6000 रुपए वेतन देती है, और उसे वेतन का दो-दो माह भुगतान नहीं करती है। अगर यह हिंदुओं की सरकार है, तो अपने को हिंदू साबित करने के लिए विद्युत विभाग का निजीकरण अविलंब बंद करें, तथा समान कार्य के लिए समान वेतन दें। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को बेचकर कमीशन खा रही है। प्रदर्शनकारियों में विनय कुमार सिंह अध्यक्ष किसान सभा, प्रवीण कुमार सदस्य राज परिषद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, शिव दर्शन वर्मा, रामनरेश वर्मा, जितेंद्र श्रीवास्तव, श्याम सिंह, अंकुर वर्मा, रूबी सिंह चंदेल, अलाउद्दीन, निशांत मिश्रा, कमलेश, अंकित, लालजी वर्मा, विशाल वर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, गंगाराम, राम प्रकाश, रामनरेश, प्रदीप चौहान, अशोक कुमार, पवन कुमार, कुलदीप चौहान, धीरेंद्र प्रताप सिंह, मदन चंद्र, दिनेश सिंह, अमित सिंह, नंदकुमार, गंगाराम, अनुज द्विवेदी, अमरजीत सिंह, अभिषेक वर्मा, दुष्यंत सिंह, संतराम, सत्येंद्र वर्मा, करुणा शंकर, आत्मा शंकर, गौरव मिश्रा, सागर, नवीन, आशीष, अमरेश सावन, सरबजीत, रंजीत, रोहित, पवन यादव, रवि यादव, रवि चंद्र वर्मा, शिवेंद्र, रंजीत वर्मा, आशीष यादव, स्वप्निल वर्मा, सौरभ जयसवाल, अविनाश पटेल, पवन यादव, शिवेंद्र आदि लोग प्रमुख लोग शामिल थे।

About Author@kd

Check Also

जनता से मिलकर सुनीं समस्याएं, जल्द समाधान का दिया भरोसा : पुनिया

        (ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। सांसद तनुज पुनिया ने सोमवार को अपने बाराबंकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!