खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पेंशन धारक बुजुर्ग को एटीएम मशीन में कार्ड फसने पर हेल्पलाइन नंबर की मदद लेना महंगा पड गया। वही किसी ने बुजुर्ग के खाते से 68 हजार रुपये पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने बैंक शाखा में शिकायत कर एटीएम कार्ड बंद करा साइबर सेल सहित स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की।
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि मानसरोवर योजना न्यू गड़ौरा निवासी ओमप्रकाश सहाय एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक है और पेंशनधारी के साथ शरीर से काफी अशक्त है। पीड़ित के अनुसार उसका पेंशन खाता बैंक आफ बड़ौदा आता है और उसका एटीएम कार्ड उनके पास है। बीते 1 जून की शाम करीब सात बजे वह अपनी पत्नी शोभा संग आशियाना के सेक्टर जी चौराहा के पास स्थित एचडीएफसी के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। उस दौरान एटीएम मशीन में उनका कार्ड फस गया। जिसकी जानकारी उन्होंने तत्काल अपने पुत्र ज्ञानेन्द्र सहाय को दी। जिसके बाद उसके बेटे ने एटीएम मशीन में कार्ड फसने की जानकारी होने पर पहुँच मशीन पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि कालर ने उनसे वही 20 मिनट तक रूकने को कहा लेकिन कोई भी बैंक कर्मचारी नहीं आया और वह काफी देर तक इंतजार कर घर चले गए। उसके कुछ देर बाद उनके फोन पर खाते से 68 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज प्राप्त हुआ। जिसकी जानकारी उन्होंने बैंक शाखा को देने के साथ अपना एटीएम कार्ड बंद करा शिकायत साइबर सेल सहित स्थानीय थाने में पुलिस से की । लेकिन आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया एसीपी कैंट के आदेश पर बीस दिनों बाद आईटी एक्ट की धारा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |