(ब्राह्मण समाज जातिविशेष का नहीं दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने वालों का विरोध कर रहा)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।बंथरा कस्बा निवासी बब्बन पांडेय व उनके परिवार को मामूली बिजली विवाद में दर्जनो दबंग घर में घुसकर बुरी तरह पिटाई कर उनके बेटे रितिक की पीट-पीट कर हत्या कर देते है कार्यवाही और गिरफ्तारी में जिम्मेदारों ने लापरवाही शुरू की उससे नाराज होकर ब्राह्मण समाज के लोग आगे आकर परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर आते है। इसको लेकर समाज के कुछ चंद लोग जातिविशेष का रूप देकर बंटवारे की राजनीति कर रहे है ब्राह्मण समाज का हत्यारों से विरोध है न कि किसी जाति से समाज में बंटवारे की राजनीति करने वालों की ब्राह्मण समाज पूरी तरह से निंदा करता है।रितिक पांडेय की हत्या के बाद ब्राह्मण समाज की अगुवाई करने वाले नागेश्वर द्विवेदी, प्रवीण अवस्थी, ललित शुक्ला, आशीष द्विवेदी,अमरेंद्र भरद्वाज, अविचल शुक्ला,अमित तिवारी,अतुल बाजपेई, वैभव द्विवेदी,अतुल तिवारी, नवीन मिश्रा,अभयकांत दीक्षित ने कहा कि दुस्साहसिक तरीके से रितिक के घर में घुसकर पूरे परिवार और रितिक को बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी गई।और उसके बाद स्थानीय पुलिस का रवैया लापरवाही भरा रहा जिसको लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने आगे आकर न्याय की मांग की जिसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।साथ ही पूरी घटना मे लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियो को निलंबित किया। अब इसको लेकर समाज के चंद लोग एक बंटवारे की राजनीति पर उतारू होकर सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार कर रहे है जो कि निंदापूर्ण है।ब्राह्मण नेता नागेश्वर द्विवेदी ने कहा हम ब्राह्मणों ने कभी भी बंटवारे की राजनीति नहीं की है।सदा सर्वसामाज को लेकर चले और सबने सदैव साथ भी दिया और आगे भी सर्व सामाज को लेकर चलेंगे रितिक हत्याकांड में हमारे समाज का विरोध किसी समाज का नहीं बल्कि जो इस हत्या और दुस्साहसिक घटना में शामिल है उन अपराधियो का विरोध है।बंटवारे की राजनीति समेत सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों की ब्राह्मण समाज घोर निंदा करता है।