खबर दृष्टिकोण संवाददाता जाकिर खान
बुगरासी में बडे हर्षोल्लास व गाजे बाजे के साथ निकाली गई अंबेडकर जयंती।बुगरासी। सोमवार शाम को कस्बे बुगरासी में बाबा सहाब भी्मराव अम्बेडकर शोभायात्रा चौकी केआस बने अम्बेडकर दृवार से शुरू बोम्बे टावर घंटाघर से देवी मन्दिर मंगल बाजार एलआईसी कार्यालय शनि बाजार मौहल्ला तकियावाला चौक होते हुए बाल्मीकि चौक से अम्बेडकर भवन पहुचकर एक सभा में तब्दील हो गई। अम्बेडकर शोभायात्रा में बाबा सहाब भीमराव अंबेडकर की झांकी सभी का मन लुभा रही थी । इससे पहले चौकी के पास बने अम्बेडकर दृवार पर शोभायात्रा का शुभारंभ कस्बे के पूर्व चेयरमैन व समाज सेवी आफाक खांन ने व मास्टर जी रूपराम ने साझा विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।आधा दर्जन से अधिक झांकियां भी सभी का मन लुभा रही थी। झांकियों के साथ साथ बैंड-बाजे भी अपनी छटा बिखेर रहे थे।अधिकतर उपस्थित जनों ने बाबा सहाब के चरित्र पर प्रकाश डाला तथा उनके पदचिन्हों पर चलने का भी आवाहन किया। यतेन्द्र त्यागी बुगरासी।
