जमीन न मिलने पर पैसा वापस मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आलमबाग थाने पर एक दामाद ने अपने ममिया ससुर एवं उनके साथियों के खिलाफ जमीन दिलाने के नाम पर लाखो रूपये धोखे से हड़पने और जमीन न मिलने पर अपना पैसा वापस मांगने पर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा लिखित शिकायत की है | शिकायत पर आलमबाग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी ,अमानत में खयानत समेत गाली गलौज व धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |
आलमबाग थाना क्षेत्र के बलदेव खेडा मकान संख्या 548/पी-27 निवासी राजेश यादव पुत्र स्व बीएल यादव के मुताबिक वह पेशे से बिल्डर है वर्ष 2021 में आलमबाग थाने के पीछे उनका एसएनटी बिल्डिंग का कार्य चल रहा था इस दौरान उनके कार्य स्थल पर उनके साले के मामा आशियाना सेक्टर एन निवासी बृजभान सिंह यादव अपने साथी विवेक यादव के साथ अक्सर उनकी साईट पर आते थे इस उन्होंने सरोजनीनगर चंद्रावल में पांच बीघा जमीन विक्री की बात कहा और कहा कि अगर 25 लाख रूपये की व्यवस्था कर ले तो पांच बिस्वा जमीन इकरारनामा हो जायेगा| जिसपर वह तैयार हो गए थे जून 2021 अपने आईसीसीआई बैंक खाते से चेक द्वारा कई बार कुल 17 लाख नब्बे हजार रूपये देकर जमीन का इकरारनामा जिसपर विक्रेता के रूप में विकास पुत्र स्व राम आसरे निवासी ग्राम जहानाबाद पोस्ट निवा लखनऊ दर्शाया गया और क्रेता के रूप में राजेश कुमार यादव पुत्र बेचा लाल यादव ,विकास वर्मा पुत्र स्व घनश्याम वर्मा एवं मो जफ़र पुत्र मो उमर का नाम अंकित कराया गया | पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने कई बार अपने ममिया ससुर से जमीन की रजिस्ट्री के लिए कहा लेकिन उन्हें वह टरकाते रहे लेकिन जमीन का रजिस्ट्री नहीं किया गया और न ही उन्हें जमीन पर कब्ज़ा दिया गया | उसके ममिया ससुर अपराधी प्रवृत्ति के है और गुजरात में अपने साथियों संग फर्जी सीबीआई के अधिकारी बनने के नाम पर जेल भी जा चुके | जमीन न मिलने पर जब उन्होंने अपना पैसा वापस माँगा तो आरोपी उसके संग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे | पीडिता अपने आरोपी रिश्तेदार समेत उनके साथी विवेक यादव एवं विकास के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है |पुलिस ने शिकायत धोखाधडी,अमानत में ख्यानत समेत गाली गलौज एवं धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी है |