खबर दृष्टिकोण
संवाददाता उरई।
उरई जालौन
परिवहन मुख्यालय से सचिवालय में मंगई पुरानी सस्पेंसन की फ़ाईल
जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्य सचिव परिवहन को दूरभाष से पूरा विषय अवगत कराया*
भ्रष्टाचार से सम्बंधित वीडियो बतौर साक्ष्य भी भेजे*
मुख्य सचिव परिवहन ने कहा जल्द गठित होगी शासन स्तर की जाँच समिति
उरई- ए.आर.टी.ओ सौरभ कुमार के भ्रष्टाचार से सम्बंधित शिकायत में एक नया मोड़ आया है। जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने प्रमुख सचिव परिवहन को लिखित शिकायत कर सक्ष्यों के साथ अवगत कराया था कि ए.आर.टी.ओ कार्यालय में लगातर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसके वीडियो, फोटो व आडियो भी सौंपे थे । इस शिकायत का संज्ञान लेते हुये प्रमुख सचिव परिवहन ने ए.आर.टी.ओ सौरभ कुमार से सम्बंधित फ़ाईल परिवहन मुख्यालय से सचिवालय में मँगवा ली है ।
गौरतलब है कि जनपद इटावा में तैनाती के दौरान ए.आर.टी.ओ द्वारा पूर्व में लगभग 175 ट्रकों के अवैध रजिस्ट्रेशन के मामले में सस्पेंड हुये थे जिसका मामला अब भी न्यायलय में विचाराधीन है।
जिला पंचायत अध्यक्ष में मुख्य सचिव परिवहन को दूरभाष पर इस विषय से अवगत कराया। इस समबन्ध में मुख्य सचिव परिवहन ने बताया कि सस्पेंशन से सम्बंधित फ़ाईल मँगवा ली गयी है और उसकी पुन: समीक्षा की जा रही है व जिला पंचायत अध्यक्ष को आश्वासन भी दिया कि जल्द ही शासन स्तर से एक जाँच समिति गठित की जायेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने एक 7 बिन्दुयों से सम्बंधित नये पत्र को प्रमुख सचिव को भेजा जिसमें पुराने बिन्दुओं के अलावा नये बिन्दु शामिल है। घनश्याम अनुरागी ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ है और किसी को भी यह अधिकार नही है कि वह मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के जनता के हित में लिये गये सपनों को इस तरह कुचले।