गुलावठी, खबर दृष्टिकोण संवाददाता। इकराम खान
नगर के बड़ा महादेव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर भजन संकीर्तन आयोजित किया गया। मून कैलाश गाजियाबाद, गिरीश शर्मा मोदीनगर, तनु कश्यप सरधना ने हनुमान बाबा का गुणगान किया। गायकों ने देर रात तक मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिस पर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। मनमोहक झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर दिनेश गोयल, कुलदीप मित्तल, मोनू गोयल, मीनू गोयल आदि मौजूद रहे। उधर, हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शिवशनि देव मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बाबा का भव्य संगीतमयी सुंदरकांड पाठ का आयोजन अमित तेवतिया (रेडियो सिंगर आकाशवाणी दिल्ली) की पार्टी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में यजमान के रूप में मयंक अग्रवाल, सुरेंद्र चपराना, प्रशांत कंसल, स्वाति अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, महेश वर्मा आदि उपस्थित रहे। मंदिर पुजारी मनीष शास्त्री, सांसद प्रतिनिधि सुरेश शर्मा, अनिल सिंहल, मदन लाल गुप्ता, कलवा रावत, उमा चौधरी, तरुण, नीशू तेवतिया आदि मौजूद रहे। सुंदरकांड के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन जहांगीराबाद से आए एम के गर्ग द्वारा किया गया।
गुलावठी के शिव शनिदेव मंदिर में सुन्दरकांड में मौजूद श्रद्धालु।



