Breaking News

बाथरूम में अचेत हालात में मिला सीओ का चालक

बांदा, । बांदा में सीओ की गाड़ी के चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। एक घंटे तक कोई आहट नहीं आने पर पड़ोसियों ने आवाज दी, अंदर गए तो बाथरूम में अचेत पड़े मिले। सीओ के फालोवर को सूचना देने के साथ हेडकांस्टेबल को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है।प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नारीबारी निवासी 54 वर्षीय अमर बहादुर पुलिस विभाग में बतौर हेड कांस्टेबल वाहन चालक पद पर तैनात थे। 15 फरवरी को वह सीओ आनंद पांडेय के अतर्रा स्थानांतरण के साथ ही सरकारी गाड़ी चला रहे थे। कस्बे में वह किराये के कमरे में अकेले रहते थे। बुधवार सुबह घर का दरवाजा खोलकर कुछ देर बाहर टहले और फिर अंदर चले गए। लगभग एक घंटे तक कोई आहट न होने पर पड़ोसी महिला ने अन्य पड़ोसियों से बताया। जिस पर सभी ने अंदर दाखिल हो बाथरूम में अचेत पड़ा देखा। तत्काल सीओ के फालोवर जयंत को सूचना देते हुए सीएचसी पहुंचाया। जहां वरिष्ठ चिकित्सक वीके श्रीवास्तव व डा.सुनील सिंह पटेल ने हृदयगति रुकने की आशंका जताते हुए अमर बहादुर को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ आनंद पांडेय, प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह गौर, कस्बा इंचार्ज पवन पांडेय समेत पूरा स्टाफ अस्पताल पहुंच गया। हादसे की जानकारी पर ग्राम नारीबारी में रह रहे पुत्र कमल सिंह, भतीजे चंदन सिंह, कंचन सिंह व पड़ोसी तीरथ प्रसाद भी पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सीओ ने बताया कि हेडकांस्टेबल की हृदय गति रूकने से मौत बताई गई है।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!