Breaking News

कारोबार मेरे बालाजी चलावें मेरी बैलेंस शीट बालाजी बढावे

 

 

खबर दृष्टिकोंण: अनुराग मिश्रा

 

गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी में ऐतिहासिक मेला चैती 2025 के छठवें दिन सांस्कृितक मंच पर बुधवार की रात मेघा रुहानी एवं मुकेश संवरिया द्वारा खाटूश्याम संकीर्तन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रद्धेय श्रीराम कथावाचक अंजनी शरण जी महराज,विशिष्ट अतिथि डा० मनोज वर्मा, डा० राजकुमार मिश्रा, हरद्वारी लाल दीक्षित, अवधेश मिश्रा ,अनिल जलोटा, दीपक राजपूत , दीपक लाला ,आलोक वर्मा, सरोज मिश्रा,कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेवी घनश्याम अग्रवाल और नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि अंजनी शरण जी महराज ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि,” *ऐतिहासिक चैती मेरे को पहली बार इतना सुंदर बनाने के लिए मै अध्यक्ष महोदय को आशीर्वाद देता हूँ*।

नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संकीर्तन का शुभारंभ श्री श्याम दिवाने सेवा समिति के अजय गुप्ता ने गणेश वंदना

*मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे*

*मेरी बैलेंस शीट बालाजी बढावे*

गीतों से अपनी हाजिरी लगाई इसके बाद बरेली से चलकर आई मेघा रुहानी ने हाजिरी लगाते हुए गाया

*श्याम हारे के सहारे ,तेरे बिन किसे पुकारे।*

*कीजो केशरी के लाल मेरा*

*साथी हमारा कौन बनेगा*

*सब झूमो नाचो*

जैसे गीतों से श्याम दीवानों को झूमने पर विवश कर दिया

बरेली के ही मुकेश सांवरिया ने अपनी हाजिरी लगाते हुए

*हारे के सहारे आ जा*

*मेरे शीश के दानी का*

*तीन बाण के धारी*

*परिवार मेरा तेरे हवाले*

गीतों पर श्याम दीवाने श्रद्धालु झूमकर नाचने लगे।

भजनों पर संगीत सेवा ओम म्यूजिकल ग्रुप रिंकू की बोर्डरिस्ट के द्वारा रही।

*कार्य्रकम के बीच में आंधी और बारिश ने भी धमाल मचाया पर भक्तों की भीड़ को न कम कर सकी ।*

श्री श्याम दीवाने सेवा समिति के अध्यक्ष श्र

दीपक राजपूत ने अंजनी शरण जी महराज को बाबा खाटू श्याम जी की छवि उपहार स्वरूप भेंट की।

 

इस अवसर पर सभासद नानक चन्द्र वर्मा, आनंद सोनी,हरिओम वर्मा, राजेश वर्मा, सुरेश जायसवाल, कफील अहमद, धर्मेन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र तिवारी, साहिद अंसारी, दानिश राइन, मोहित कनौजिया ,शत्रोहन मिश्रा, रविन्द्र कटियार, मयंक महेश्वरी, सुमित राठौर, हरिओम मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

 

About Author@kd

Check Also

गोला नगर के हनुमान मंदिर के कार्यक्रम घोषित,

  सवा तेईस मन के बने लड्डू से लगेगा भोग, नगर में धूमधाम से निकाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!