खबर दृष्टिकोण संवाद
जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के भलुआहीं पेट्रोल पंप के समीप एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित कार तेज रफ्तार में चलते हुए सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति और मुर्गी के दरबे को रौंदती हुई सीधे पोल से टकरा गई और खाई में पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रयागराज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैदल चल रहे एक व्यक्ति को रौंदते हुए पोल से टकरा गई। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सीमेंट शेड को तोड़ते हुए करीब दस फीट हवा में उछलकर पेड़ से टकराई और गड्ढे में जा गिरी।हादसे में पैदल चल रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पेड़ के नीचे बने दरबे में मौजूद कमल बहादुर सरोज की करीब 20 मुर्गियों की भी मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू कर दी है।
