कैंसर विशेषज्ञ डॉ० अर्चना कुमार व डॉ० गीतिका पंत ने दिया सवालों का ज़बाब,
खबर दृष्टिकोण आलमबाग| कैंसर पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों की ताकत, धैर्य और दृढ़ता को सम्मानित करने के लिए सितंबर माह को कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है, ताकि कैंसर पीड़ित बच्चों को उचित समय पर उपयुक्त कैंसर सेंटर में इलाज मिल सके । सामाजिक संगठन कैनकिड्स किड्सकैन ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से नेशनल हेल्थ मिशन के साथ मिलकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कैंसर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया । इसी क्रम में शुक्रवार रायबरेली रोड के वृंदावन योजना सेक्टर – 6 स्थित कैनकिड्स किड्सकैन के कार्यालय में संस्था की प्रदेश कोऑर्डिनेटर डॉ० योगिता भाटिया ने कैंसर से युद्ध जीत चुके बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व वित्त मंत्री को फीता बांध कर कैंसर जागरूकता अभियान की शुरुवात किया । इस मौके पर डॉ० योगिता ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त को कैंनकिड्स की गतिविधियों से अवगत कराया । डॉ० योगिता भाटिया ने बताया कि इस वर्ष हमारी संस्था “कैंसर से पीड़ित बच्चे जीवित रह सकते हैं और आगे भी बढ़ सकते हैं” विषय पर शुक्रवार को कैंसर पर विजय प्राप्त कर चुके बच्चों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के 172 कैंसर पीड़ित बच्चों और उनके अभिभावकों से सीधी बात कर उन्हे जागरूक किया । इस मौके कैंसर पीड़ित बच्चों व उनके अभिभावकों ने मेडिकल कालेज की पूर्व प्रोफेसर व अपोलो मेंडिक्स अस्पताल में कैंसर मरीजों को अपनी सेवाएं दे रही डॉ० अर्चना कुमार व कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल की डॉ० गीतिका पंत ने कैंसर पीड़ित बच्चों व उनके अभिभावकों द्वारा पूछे गए सवालों का ज़बाब दिया । इस मौके पर डॉ० योगिता भाटिया ने संस्था की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि सितंबर माह में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत संस्था ने अस्पताल आधारित गतिविधियों के तहत जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व चिकत्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर 637 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आशा बहुओं और एनएम को प्रशिक्षित किया । साथ ही साथ स्कूल व कॉलेज में अभियान चला कर बच्चों व सामान्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया । उन्होंने बताता की सितंबर माह में उत्तर प्रदेश के पांच जिलों सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली व शाजहाँपुर के 14 सीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया । उन्होंने बताया कि लखनऊ में आयोजित साइंस सिटी और पुस्तक मेले में कैंसर से जंग जीत चुके बच्चों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया ।
