खबर दृष्टिकोण
आफताब आलम अंसारी
ब्यूरो, कुशीनगर।
जनपद कुशीनगर में औद्यानिक फसलों की दिशा में एक नई पहल करते हुए पड़रौना विधानसभा क्षेत्र में अब स्ट्रॉबेरी की खेती की शुरुआत हो गई है। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत बुधवार को विधायक पड़रौना मनीष जायसवाल ने ग्राम मिश्रौली, पोस्ट दान्दोपुर, विकासखंड विशुनपुरा के प्रगतिशील कृषक अयान सिद्धिकी को 0.60 हेक्टेयर क्षेत्र में स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए पौधों का वितरण किया।
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार,मिशन प्रभारी विपिन उपाध्याय (सहायक उद्यान निरीक्षक) सहित क्षेत्र के किसान ओम प्रकाश दूबे, इम्तियाज हासमी, खुर्शीद आलम, इजहारूल आदि उपस्थित रहे।
कृषक अयान सिद्धिकी ने बताया कि वे अपने खेत में पहले से ही आम की 110 वैराइटी, जिनमें मिया जाकी, थ्री टेस्ट, नूरजहां,ब्लू परपल, गुलाब खास, क्यू जे आई, बारी 11, बारी 13, सिंधू सीडलेस आदि शामिल हैं,के साथ-साथ अमरूद की 5 वैराइटी, नींबू की 4 वैराइटी, अंजीर की 3 वैराइटी, चीकू की 3 वैराइटी और वॉटर एप्पल की 2 वैराइटी की भी बागवानी कर रहे हैं।
मौके पर विधायक, जिला उद्यान अधिकारी और उपस्थित कृषकों ने प्रक्षेत्र का भ्रमण किया तथा स्ट्रॉबेरी जैसी हाईवैल्यू औद्यानिक फसलों को अपनाने के लिए अन्य किसानों को प्रोत्साहित किया।
जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि अयान सिद्धिकी पड़रौना विधानसभा के पहले किसान हैं जिन्होंने स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की है। उनकी यह पहल क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और जनपद में फलोत्पादन एवं आयवृद्धि के नए अवसर पैदा करेगी।
