Breaking News

दहेज़ की मांग ना पूरी होने पर नवविवाहिता को मार कर लटकाने का आरोप

 

दहेज की भेंट चढ़ी एक और बेटी, मृतका के भाई ने मारकर लटकाने का आरोप लगाया

 

खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा

 

गोला गोकर्णनाथ खीरी।

दहेज की आग में एक और बेटी की आहुति देने की घटना सामने आई है,थाना नीमगांव के अंतर्गत ग्राम बैवहा में पिछले साल फरवरी में ब्याही बेटी की जान चली गई।

जानकारी के अनुसार राकेश कुमार वर्मा निवासी ग्राम बखतियारपुर पोस्ट औरंगाबाद थाना मितौली ने अपनी पुत्री छाया उर्फ़ जूली का विवाह फ़रवरी 2024 में सौरभ वर्मा निवासी ग्राम बैवहा थाना नीमगांव के साथ किया था। मृतका के भाई पिंटू वर्मा ने बताया विवाह में ससुराल पक्ष की ओर से लगभग 15 लाख रुपये का दहेज़ शादी में मांगा था,जिसे हमने जैसे तैसे पूरा करके दिया था उसके बाद भी ससुराल वाले खुश नही थे और छाया उर्फ़ जूली को लगातार प्रताड़ित करते रहते थे, और पैसों की लगातार मांग किया करते थे।बहन जूली को मायके में फोन भी नही करने देते थे। 6 अप्रैल को दूसरे व्यक्ति के द्वारा फोन पर सूचना मिली कि आपकी बहन के साथ कुछ गलत हुआ है, तब हम सीधे गोला सामुदायिक स्वास्थ केंद्र आए जहाँ हमारी बहन हमको मृत अवस्था में मिली और उसके ससुराल वाले सभी गायब मिले तब हमने देखा उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे जिससे प्रतीत होता था की उसको मार कर लटका दिया गया है। मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि छाया उर्फ़ जूली को सबसे ज़्यादा उसकी ननद प्रताड़ित करती रहती थी, मृतका के भाई ने ये भी बताया की सौरभ शराब और सट्टे का आदी था, पहले से ही धमकी देता था 1 या 2 बीघा जमीन बेंचकर सब निपट लूंगा और आखिर आज ससुरालियों ने मिलकर मेरी बहन की हत्या कर ही दी। घटना कि जानकारी होते ही गोला पुलिस सीएचसी पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तहरीर मिलते ही सम्बन्धित थाने पर मुकदमा दर्ज़ किया जायेगा।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!