Breaking News

खाकी का यह रूप देख खाकी के दीवाने हुए परिजन !दोनों की उन्नति की कामना की

 

 

खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा

 

गोला गोकर्णनाथ खीरी।

भारतीय फौज में सेवाकर पहले देश सेवा कर माता-पिता का गौरव बढ़ाया, फिर यूपी पुलिस में भर्ती होकर समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने के साथ साथ जरूरत मन्दो के सुख-दुख में चौबीसों घंटे सरीक होने वाले कांस्टेबल अरविंद कुमार फौजी को जानकारी प्राप्त हुई कि एक प्रसूता को दो यूनिट खून की जरूरत है।तो बिना समय गंवाये तुरंत ही जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान कर प्रसूता की प्राणों की रक्षा करते हुए खून का रिश्ता कायम कर दिया।अरविंद कुमार फौजी इससे पहले भी नियमित रूप से रक्तदान शिविरों में रक्तदान करते रहते हैं।

 वहीं दूसरे यूनिट की जरूरत को यूपी होमगार्ड के दरोगा वीरेन्द्रपाल सिंह ने रक्तदान कर पूरी कर दी, जिससे परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आ गई ,और प्रसूता की जान बचाने में बहुत बडी मदद मिल गई।इसके बाद परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वह खाकी वर्दी को देश,समाज और अपने प्राणों का रक्षक बताया।ऐसे पुलिस के जबानों की शख्त जरूरत है, इनके इस सामाजिक कार्य की लोग जमकर तारीफ करते हैं।जिन्होंने न सिर्फ एक जरूरतमंद की जान बचाई,बल्कि पुलिस विभाग का मस्तक भी गर्व से ऊंचा कर दिया।सभी ने इन दोनों जबानों की उन्नति की कामना की है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी शहीद भगत सिंह पार्क आफिसर कालोनी में कराया गया योगाभ्यास

  *करें योग- रहें निरोग*   खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा     07 मई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!