खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । तहसील क्षेत्र मिश्रित के ग्रामीण इलाकों में आज भी किसानों की फसलों के लिए सिंचाई का मुख्य साधन नहरें हैं । परन्तु नहर विभाग में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते नहरों की साफ सफाई न होने के कारण उनका पानी टेल तक नही पहुंच रहा है । जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की फसलें सूख रही हैं । वर्तमान समय सिंचाई को लेकर महसोनिया गांव के किसान काफी चिंतित है । आपको बता दें कि तहसील क्षेत्र के ग्राम महसोनिया नहर पुलिया से लेकर भारतपुर की पुलिया तक नहर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों विदारा काफी समय से बड़ी नहर की साफ सफाई न कराने के कारण बड़ी नहर पूरी तरह नाले में तब्दील हो गई है । नहर के अंदर दोनों तरफ बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई हैं । जिससे नहर का पानी महसोनिया गांव तक नही पहुंच पा रहा है । यहां के ग्रामीण किसान अपनी फसलों की सिंचाई को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इसलिए यहां के क्षेत्रीय किसानों ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए नहर की साफ सफाई कराए जाने की मांग की है ।