खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
थाना नीमगांव क्षेत्र की सिकंदराबाद चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव बिलहरी में एक नवयुवक का शव गांव के बाहर नाले में पड़ा मिला है। पूरा मामला नीमगांव थाना क्षेत्र की चौकी सिकंदराबाद के गांव बिलहरी का है, बिलहरी निवासी संजय पुत्र प्यारे लाल(37) का जिसका शव संदिग्ध अवस्था में में बिलहरी गांव के बाहर पकरिया जाने वाले मार्ग पर नाले में मृत अवस्था में पड़ा मिला है।
मृतक कल सुबह से गायब बताया जा रहा था। मृतक का शव नाले में पड़ा देख गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची नीमगांव ज पुलिस शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।
