(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी । जनपद में ऑनलाइन गेम में गंवाईं गई लाखों रुपए की रकम कवर करने के लिए बैंक एजेंट ने लूट की फर्जी कहानी गढ़ डाली। बैंक एजेंट के साथ हुई लूट की सूचना से हलकान पुलिस ने जब गहराई से मामले की छानबीन की तो कुछ ही घंटे में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी लूट की सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगत राम कनौजिया ने बताया कि आज 7 अप्रैल 2025 को हितैशी बैंक के एजेंट सुधीर कुमार वर्मा पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम नाथूपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर द्वारा थाना बड्डूपुर पर सूचना दी गई, कि वह अपनी मोटरसाइकिल यू पी 34 एन 7142 से कस्बा बड्डूपुर स्थित हितैशी एटीएम में 3,54,000 रुपए जमा करने जा रहा था। तभी थाना बड्डूपुर क्षेत्र अंतर्गत महमूदाबाद लखनऊ मार्ग पर ग्राम टिकरा के पास बिना नंबर प्लेट की एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रोककर 3,54,000 लूट लिए गए। क्षेत्राधिकारी श्री कनौजिया ने बताया कि इस सूचना पर हरकत में आई थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा तत्काल वादी के साथ घटनास्थल पर जाकर छानबीन की गई। उन्होंने बताया कि घटना की गहन जांच से ज्ञात हुआ कि बैंक एजेंट सुधीर कुमार वर्मा को ऑनलाइन लूडो गेम खेलने की आदत है। जिससे वह 3,54,000 हार गया था। ऑनलाइन गेम में हारी गई इस रकम को कवर करने के लिए उसने लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना बड्डूपुर में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
