लखनऊ| उ प्र सरकार केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को आगरा में व्यापारी सम्मेलन का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा ऐतिहासिक नगरी है, व्यापारी वन्दनईय हैं अभिनन्दनीय हैं। कहा कि सरकार हर व्यापारियों की हर समस्या के समाधान के लिए व्यापारियों के साथ है। व्यापारियों की सुरक्षा के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के साथ साथ यूपी की 25 करोड़ जनता का सुरक्षा कवच वर्तमान सरकार है। डबल इंजन की सरकार के समन्वय के साथ विकास के कार्यक्रमों को प्रभावी रूप आगे बढ़ाने का कार्य किया, जिससे आज मा. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, दुनियां प्रणाम कर रही है, भारत को विश्व गुरु मान रही है,ये भारत सरकार, और मोदी जी के गौरवपूर्ण नेतृत्व का कमाल है कि रूस, यूक्रेन युद्ध के बीच भारत का तिरंगा दिखाकर हम सभी को सुरक्षित लाए।आज सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका मा.मोदी जी का ऑटोग्राफ मांग रहा है, इसमें मोदी जी का ही नहीं भारत और हम सब का सम्मान है।, कहा कि मोदी जी विश्व के सबसे ताकतवर व लोकप्रिय नेता हैं और मोदी जी के नेतृत्व में भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है।
विश्वास दिलाया कि व्यापारियों का किसी भी स्तर पर किसी भी दशा में शोषण,या उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।सम्मेलन को केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने भी संबोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के 09 वर्ष पूर्ण होने अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन में सभी का स्वागत करते हुए कहूंगा कि सरकार एमएसएमई, जीएसटी, विभिन्न ऋण योजना, मुद्रा योजना,भारी उद्योग सभी के द्वारा व्यापारियों के कल्याण हेतु कार्य कर रही है।, देश बजट से चलता है, भावनाओं से नही, व्यापारी टैक्स देते हैं, हमारी सरकार ने लाल फीताशाही समाप्त की है। इंस्पेक्टरराज खत्म किया है। व्यापारियों के लिए लाल कारपेट बिछा रहे,।आज व्यापारी भयमुक्त है, गुंडा टैक्स नहीं दे रहा,।ये व्यापारियों का स्वर्ण युग है, केन्द्रीय मंत्री श्री बघेल ने व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस देने की पहल करने हेतु मा. उपमुख्यमंत्री जी से से सिफारिस करते हुए कहा कि व्यापारियों को अपने व्यापार हेतु अन्य राज्यो में जाना पड़ता है अतः उन्हें संपूर्ण भारत हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाएं।इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, विधायकगण पुरूषोत्तम खण्डेलवाल भगवान सिंह कुशवाहा, जीएस धर्मेंश , धर्मपाल सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह सहित व्यापारियों की भारी संख्या में मौजूदगी रही।