खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला कार्यालय पडरौना में भगवान निषाद राज और महर्षि कश्यप जी की जयंती धूम धाम से मनाई गई। कार्यक्रम में भगवान निषाद राज और महर्षि कश्यप के चित्रों पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गुड्डू राजभर ने कहा कि निषादराज ने भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी को गंगा नदी पार कराकर मित्रता का मिशाल कायम किए थे। प्रदेश प्रवक्ता विजय राव ने कहा कि कश्यप ऋषि मरीचि के विद्वान पुत्र थे उनकी माता कला कर्दम ऋषि की पुत्री और कपिलदेव की बहन थी। जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा प्रदीप राव ने कहा कि त्रेता युग में प्रभु श्रीराम चंद्र जी और गुह्यराज निषाद जी की मित्रता आज भी मिशाल है इससे सिख लेने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने भगवान गुह्यराज निषाद और महर्षि कश्यप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बलिराम कन्नौजिया डॉ ए एल खान, जिला प्रमुख महासचिव राजेश राजभर, जिला मंत्री प्रतिनिधि ग्रामप्रधान जितेंद्र राजभर, अश्वनी पाठक, प्रदीप पासवान आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन चंदन राजभर ने किया। इस मौके पर प्रिंस राजभर, दिलावर राजभर अतुल पाण्डेय, राकेश राजभर, पाठक राजभर, रमेश सिंह, जय विजेंद्र राजभर, सुरेंद्र राजभर, अजय राजभर, आकाश निषाद राजकुमार निषाद, संजीत निषाद सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
