Breaking News

पेट्रोल पंप पर युवकों का उत्पात, तोड़फोड़, मारपीट, नकदी लूटी

 

 

मुजफ्फरनगर, । भैंसी गांव के निकट पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने के दौरान कार में टक्कर लगने पर बखेड़ा खड़ा हो गया। कार व बाइक सवार युवकों ने दूसरी कार में सवार युवकों से मारपीट कर दी। बचाव में आए पंप कर्मचारियों व ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की। पंप की मशीन में तोड़फोड़ करते हुए सेल्समैन से हजारों की नकदी लूट ली। आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगाया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।जिले के खालापार निवासी फिरोज पुत्र वकील अपने रिश्तेदार नावेद के साथ पेट्रोल पंप पर कार में सीएनजी भरवा रहे थे। इस दौरान अन्य कार सवार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। विरोध करने पर कार व बाइक सवारों ने फिरोज और नावेद के साथ मारपीट शुरू कर दी। बचाव के लिए आए पेट्रोल पंप कर्मियों पर हमला कर दिया। जिसमें राजीव, रामा मिश्रा, अजीत व मोनू घायल हो गए।सेल्समैन राजीव से साढ़े चार हजार रुपये लूट लिए। भीड़ जमा होने पर कार और बाइक सवार युवक गांव में घुस गए। ग्रामीणों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बिल्लू, मुकेश सहित तीन लोगों को हमलाकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने चार हमलावरों की पकड़कर जमकर पिटाई की। सीओ राकेश कुमार व इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। हमलावरों को ग्रामीणों से छुड़ाया, जबकि उनके अन्य साथी बाइक से छोड़कर भाग गए। हमले में घायल एक दर्जन से अधिक लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों ने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगाया। पेट्रोल पंप मैनेजर ने तहरीर दी है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!