विधायक पीएन पाठक ने झंडी दिखाकर रोडवेज बस सेवा का किया शुभारंभ
खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
कसया, कुशीनगर। शुक्रवार को कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक ने अहिरौली राजा में रोडवेज बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन बसों के संचालन से क्षेत्र के हजारों लोगों को गंतव्य तक आवाजाही में सुविधा मिलेगी। इस दौरान कार्यक्रम आयोजित भी हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पी. एन पाठक शामिल हुए।
पडरौना से बाड़ीपुल अहिरौली राजा, गोबरही हेतिमपुर होते हुए गोरखपुर तक जाने वाली रोडवेज बस का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विधायक पी.एन पाठक ने बस पर सवार होकर यात्रियों के साथ बस यात्रा भी किया। विदित हो कि इस मार्ग पर रोडवेज बस संचालन के लिए स्थानीय लोगों ने विधायक पी.एन पाठक को लिखित रूप से अवगत कराया था कि इस मार्ग पर रोडवेज बस संचालन आवश्यक है। जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए विधायक पी.एन पाठक ने उत्तरप्रदेश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से अभिलंब उक्त मार्ग पर रोडवेज बस संचालन व संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर बस संचालन कराया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख हाटा प्रतिनिधि सुधीर राव, अमरजीत यादव मण्डल अध्यक्ष राजेश राव, आद्या पांडेय, अनिल प्रताप राव, प्रधान डिंपल पांडे, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह, अमित मालवीय, राज पाठक, सभासद सूर्यनाथ यादव, कौशल जयसवाल शिवम मद्धेशिया, राजेश कुमार शुक्ला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।



