अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज करना बना चर्चा का विषय
हनुमानगंज थाना के सरकारी वाहन के ठोकर से हुई थी युवक की मौत
खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
कुशीनगर। बुधवार देर शाम को बाजार करके घर वापस जा रहे कामगार की थाने की सरकारी वाहन से ठोकर लगने से हुई मौत वाले प्रकरण में मृतक के पत्नी की तहरीर पर थाने की गाड़ी और अज्ञात चालक पर स्थानीय थाना हनुमानगंज पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है।
गौरतलब है कि हनुमानगंज थानाक्षेत्र के धरनीपट्टी चौराहे पर बीते बुधवार की शाम करीब 07 बजे छोटेलाल पुत्र नारायण बाजार करके वापस घर जा रहे थे तभी स्थानीय थाने के सरकारी वाहन के चपेट में आकर मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक के पत्नी के तहरीर पर स्थानीय थाने में बीएनएस 106(1) और 281 में वाहन और अज्ञात चालक पर केस दर्ज किया गया है। अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित परिवार सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन दोषियों का बचाव कर रहा है। उक्त वाहन को जब सरकारी चालक ही चला रहा था तो फिर अज्ञात चालक के विरुद्ध केस क्यो दर्ज किया गया। पीड़ित परिजनों ने नियमानुसार कार्यवाही की मांग करते हुए सरकारी लाभ दिलाने का भी मांग किया है।



