खबर दृष्टिकोण
संवाददाता उरई
*कालपी* जालौन कालपी उरई हाइवे मार्ग आस्था ढाबा व उसरगांव के पास एक गाय को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर गाय को आई गंभीर रूप से चोटे गाय पहुंची मरणासन्न अवस्था में तभी किसी कार्य हेतू निकलना हुआ वहाँ से हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक नीलाभ शुक्ला का तभी गाय को मरणासन्न अवस्था में देखकर जिला संयोजक ने देर ना करते हुए कालपी आर आई को लगाया फोन कालपी आर आई ने जबाब दिया की यह मेरे क्षैत्र का मामला नही है और बताया की वहाँ के प्रधान को सूचित करिये तभी जिला सयोजक ने देर ना करते हुए तुरंत ग्राम उसरगांव प्रधान को लगाया फोन प्रधान ने कहा की हम बाहर है लेकिन हम किसी ना किसी को भेजते है इसके बाद जिला संयोजक ने तुरन्त ज्ञान भारती चौकी इंंचार्य को फोन करके घटना के बारे में बताया चौकी इंंचार्य ने जबाब दिया की हम किसी को भेजते है इसके बाद जिला संयोजक ने एन एच आई को सूचना दी। अब आपको बताते चलाते की सूचना सभी को देने के बाद मौके पर पहुँची एन एच आई पेट्रोलिंग टीम व प्रधान के भेजे हुए आदमी। लेकिन एक घंटा बीत जाने के बाद भी मौके पर नही पहुँचे ज्ञान भारती चौकी के इंंचार्य और ना ही कोई सिपाही ।
तभी एन एच आई की टीम ने मगाई जैसेबी मसीन तब जाकर कही जिला संयोजक व एन एच आई व प्रधान के भेजे हुए आदमियों की मदद से गाय को पहुचाया गया कालपी की आलम पुर गौशाला और गाय के इलाज हेतु किया नगर पालिका आर आई राम भवन को फोन। तभी जिला संयोजक ने पूरे मामले की जानकारी दी कालपी एवम् उरई एल आई यू को ।
इस मौके पर मनोज कुमार एन एच आई पेट्रोलिंग ऑफिसर, देवेंद्र सिंह ड्राइवर एन एच आई, परमलाल हेल्पर एन एच आई, हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक नीलाभ शुक्ला , रामस्वरूप ,श्री राम, मिथुन, कल्लू आदि लोग उपस्थित रहे।
