खबर दृष्टिकोण वसीम खाँन
बुलन्दशहर स्याना क्षेत्र का चार्ज संभालते ही नवनियुक्त तेज तर्रार सीओ प्रखर पांडे ने बदमाशों की नकेल कसना शुरू कर दिया है। जिसके बाद एसएसपी श्लोक कुमार द्वारा सीओ प्रखर पांडे को स्याना क्षेत्र की कमान सौंपी गई। सोमवार को चार्ज सभालने के बाद मंगलवार को सीओ प्रखर पांडे ने कोतवाली में तैनात समस्त पुलिसकर्मियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में मौजूद पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए सीओ प्रखर पांडे ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में किसी भी सूरत में सट्टा जुआ व अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। और कहा कि पुलिसकर्मी कोतवाली क्षेत्र के सभी असामाजिक तत्वों पर अपनी पैनी नजर बनाकर रखें। बीट कांस्टेबल अपनी-अपनी बीट पर पैनी नजर रखें। 2022 बेच के टॉपर तेज तर्रार सीओ प्रखर पांडे ने स्याना क्षेत्र का संभाला चार्ज सीओ स्याना प्रखर पांडे ने क्षेत्र का चार्ज संभालते हुए ही पीड़ितों की सुनवाई के लिए थाना प्रभारियों को दिए निर्देश क्षेत्र के लोग गलत गतिविधियों की सीधी सीओ स्याना को जानकारी देकर कराए कार्यवाही सीओ स्याना ने अपना सीयूजी मोबाइल नंबर किया जारी पीड़ित व्यक्ति सीओ स्याना के ऑफिस पर बगैर किसी सिफारिश के पहुंचकर सुनाएं अपनी फरियाद और कराए कार्यवाही सीओ स्याना प्रखर पांडे ने पीड़ितों को दिया न्याय दिलाने का भरोसा मोबाइल नंबर:9454401557 सीओ स्याना प्रखर पांडे ने कहा की वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। और कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही। करते हुए जेल भेजा जाएगा। इस दौरान सीओ प्रखर पांडे व कोतवाली प्रभारी व समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
