खबर दृष्टिकोण संवाददाता संसारपुर
संसारपुर खीरी। दामाद के साथ नाती की दवाई लेकर वापस आ रही महिला की संसारपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। सामने आ रही कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। महिला का दामाद व नाती घायल हो गया।
छापाबोझी गांव निवासी ताज मोहम्मद ने बताया कि उसके कोई पुत्र नहीं है, पांच पुत्रियां है। जिनमे चार की शादी हो चुकी है। उसकी पुत्री रेनू बानो की शादी जिला पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव का खांडेपुर निवासी आसिफ मोहम्मद से हुई है। रेनू बानो का पांच माह का पुत्र बीमार था। निसारा बेगम 50 वर्ष मंगलवार को अपने दामाद आसिफ मोहम्मद के साथ अपने पांच माह के नाती की दवा लेने बाइक से जिला लखीमपुर खीरी के कस्बा गोला गोकर्णनाथ गई थी। दवाई लेने के बाद वापस घर आते समय गोला खुटार रोड थाना मैलानी क्षेत्र के संसारपुर नेशनल हाईवे 730 डिवाइडर के शुरुआत में जिला सहकारी बैंक के पास सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी। कि निसारा बेगम बाइक से उछल कर रोड पर जा गिरी।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दामाद आसिफ मोहम्मद व उनका नाती भी घायल हो गाय। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार व राहगीर मौके पर दौड़े और भारी भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर अपनी पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने निशारा को मृत घोषित कर दिया। उधर घर पर सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। पुत्री रोबिन बानो, रोहिल बानो, रेनू बानो, सबीना बानो, सरंजो बानो का रो रो कर बुरा हाल है।
