लखीमपुर {खीरी} ÷ _डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एसपी विजय दुल व सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ तहसील निघासन की ग्राम पंचायत रकेहटी में पानी की टंकी के परिसर में बनाए गए अस्थाई गो आश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की।इस दौरान डीएम ने बीडीओ राकेश कुमार सिंह को अस्थाई गो आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंश शीत ऋतु से बचाने हेतु मुकम्मल इंतजाम कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चारे की उपलब्धता, उनकी चिकित्सा, टीकाकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने गोवंश को ना केवल दुलारा बल्कि अपने हाथों से चारा भी खिलाया।उन्होंने कहा कि गोवंश का संरक्षण एवं संवर्धन शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। इसलिए इनके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी जरूरी एवं मुकम्मल इंतजाम दुरुस्त रखे जाएं आवश्यकतानुसार स्थानीय लोगों से सहयोग भी लिया जाए। बैठक में एसडीएम श्रद्धा सिंह, बीडीओ राकेश कुमार सिंह सहित अन्य जरूरी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
