खबर दृष्टिकोण संवाददाता जाकिर खाँन
अनूपशहर में एस्टीमेट व मानक के विपरीत नालियों को बिना तोड़े सी सी रोड बनाए जाने पर शिकायत के बाद पहुंचे लिपिक संजय यादव ने जेई के साथ मंडल अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा ज्ञानेंद्र सिंह राघव की उपस्थिति में जांच होने तक काम रुकवाया बुलंदशहर गुरुवार को नगर अनूपशहर में नगर पालिका द्वारा ठेकेदार के माध्यम से निर्माणाधीन सरदार वाली गली में मौहल्ले वासियों द्वारा नाली को बिना तोड़े एस्टीमेट के अंतर्गत न बनाकर बिना नाली निर्माण किये तथा एस्टीमेट के अनुसार सीसी रोड के नीचे डाले जाने वाली रोड़ी को मानक के अनुरूप न डालकर तथा सीसी में डाले जाने वाले सीमेंट की मात्रा मानक तथा कोरसेंट की मानक के विपरीत होने पर मौहल्ले के लोगों द्वारा की गई मंडल अध्यक्ष एवं जिला महासचिव कांग्रेस ज्ञानेंद्र सिंह राघव से शिकायत के बाद ज्ञानेंद्र सिंह राघव द्वारा तत्काल जेई कुलदीप तोमर एवं नगर पालिका परिषद अनूपशहर की अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी को फोन कर सड़क का निर्माण बिना जेई की मौजूदगी में एस्टीमेट के विपरीत नाली बनाने सीसी रोड के नीचे रोड़ी मानक के अनुरूप न डालने घटिया सामग्री से सीसी रोड बनाने सहित शिकायत करते हुए तत्काल सड़क की एस्टीमेट के अनुरूप शिकायतकर्ता की मौजूदगी में जांच न होने तक काम रुकवाने की मांग की तथा शीघ्र जांच होने तक काम बंद न होने पर नगर पालिका परिषद के प्रभारी अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी प्रशासन से शिकायत कर अन्य विभाग के एसडीओ की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच करने की मांग की। शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक संजय यादव के शिकायतकर्ता ज्ञानेंद्र सिंह राघव के समक्ष मौहल्ला वासियों ने सड़क की गुणवत्ता व् नाली निर्माण न होंने विरोध करते हुए ठेकेदार पर मनमानी करने का आरोप लगाया इसके उपरांत ज्ञानेंद्र सिंह राघव द्वारा तत्काल जांच न होने पर उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कहने के बाद मौके पर मौजूद लिपिक संजय यादव ने जांच होने तक काम बंद कर कर जांच करने का आश्वासन दिया ज्ञानेंद्र सिंह राघव द्वारा मानक के अनुरूप कार्य न होने पर डीएम एवं अपर जिलाधिकारी से शिकायत कर कमेटी से जांच करने के साथ-साथ मौहल्ला वासियों के साथ प्रदर्शन की चेतावनी दी है।



