Breaking News

बोलेरो विक्रेता पर कागजी ट्रांसफर न करने पर ट्रक से दबा देने की दी गई धमकी

 

 

खबर दृष्टिकोण ब्यूरो

 

कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के सीसहन गांव निवासी एक व्यक्ति ने बोलेरो वाहन के विक्रेता पर गाड़ी के कागजात ट्रांसफर न करने का तथा कागजात ट्रांसफर करने के लिए कहने पर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली गलौज व जानमाल की घमकी देते हुए और फौजदारी पर आमादा होने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौप न्यायोचित कार्यवाई की मांग की है।

 दरअसल सीसहन निवासी आल्हा प्रसाद ने एसपी को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह जनवरी 2022 में प्रेम चौधरी निवासी पैकौली थाना हाटा से उनकी बलेरो गाड़ी न0 यूपी 56 बी 0237 एक लाख इक्कीस हजार में खरीदा। जिसका बेचनामा भी बना। परन्तु जब कुछ दिन बाद उसके द्वारा उक्त गाड़ी कागजात के ट्रांसफर की बात प्रेम से कही जाती तो वह हिला हवाली करने लगता। थकहार कर वह गाड़ी ट्रांसफर की बात करने उसके घर गया तो प्रेम जातिसूचक शव्दों का प्रयोग करते हुए फौजदारी पर आमादा हो गया। इसी कड़ी में वह गत 18 मार्च को हाटा थाने पर भी पहुच उक्त प्रकरण से थानाध्यक्ष को अवगत कराया लेकिन कोई सार्थक परिणाम नही निकला। जब वह हाटा थाने से वापस आ रहा था तो प्रेम अपने सहयोगियों के साथ रास्ते मे घेर कर उसको धमकी देते हुए कहा कि यदि अब वह दुबारा थाने पर आया तो ट्रक से दबवा देगा। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!