Breaking News

महिला ने अपने आप को किया आग के हवाले झुलसी सूचना के बावजूद घंटो नही पहुंची एम्बुलेंस ,पुलिस ने निजी साधन से भेजा सिविल अस्पताल,

आशियाना कोतवाली क्षेत्र का मामला।

आशियाना।

आशियाना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम अपने घर मे नीचे कमरे में एक महिला ने अपने आप को लगा ली, झुलसी महिला के चीख पुकार से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।आनन फानन में घर पर ऊपर के कमरे में मौजूद पति ने किसी तरह कम्बल के सहारे आग बुझाने में सफल रहा लेकिन तब तक महिला बुरी तरह से झुलस चुकी थी । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घंटो एम्बुलेंस का इंतजार करने के बावजूद एम्बुलेंस न पहुंचने पर निजी साधन द्वारा महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।

आशियाना के शारदा नगर योजना रजनीखंड के मकान संख्या 8/339 में दीपक रावत अपनी पत्नी आशा रावत व दो बेटी शिवांगी,परी व बेटा रोहित के साथ किराये के मकान में रहते है और पेशे पेंटर का काम करता है। मंगलवार शाम लगभग 4:00 बजे नीचे के कमरे 32 वर्षीय आशा नीचे के कमरे में अकेली थी और पति बच्चो संग ऊपर था इसी दौरान पत्नी ने अपने आप को आग लगा लिया और चीख पुकार करने लगी । महिला की चीख पुकार सुन मोहल्ले में हड़कंप मच गया ।पत्नी का चीख पुकार सुन नीचे उतरे पति ने आनन फानन में कम्बल के सहारे आग पर काबू पाने में जुट गया। वहीं आग से बुरी तरह से झुलस तड़पने लगी। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की आशियाना पुलिस ने 108 नंबर पर एम्बुलेंस की सूचना दी।सूचना के बावजूद घंटो एम्बुलेंस न पहुंचने पर स्थानीय लोगो के सहयोग से पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को उपचार के सिविल अस्पताल भिजवाया वहीं झुलसी ने पुलिस को अपने बयान देते हुए कहा कि उसके दूर के रिश्तेदार ने मौके का लाभ उठाकर पांच वर्षों से उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया था जिससे वह लंबे समय से मानसिक रूप से आहत चल रही थी इस बात की जानकारी दो माह पूर्व अपने पति को दिया था और इसी कारणवश आग लगाकर अपनी जान देने का प्रयास किया है।

 

About khabar123

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!