खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। जटहांबाजार थानाक्षेत्र के माघी कोठिलवा गाँव निवासी संदीप पटेल पुत्र स्व बासिन्द्र की मार्ग दुर्घटना में जरार गाँव के पास जटहा – खिरकिया मुख्य सड़क पर गुरुवार की सायं करीब चार बजे उसकी बाइक अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे किसी पेंड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
मृत्यु की खबर परिजनों को मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गयी। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाँव का रहने वाला करीब 20 वर्षीय संदीप पटेल अपने चार भाइयों में बड़े भाई से छोटा दूसरे स्थान पर था। बचपन में ही उसके सिर से पिता का साया भी छीन चुका है। मृतक युवक संदीप अपने तीन छोटे भाइयों व माँ की परवरिश के लिये गुजरात मे रहकर मजदूरी का कार्य करता था जो करीब डेढ़ वर्ष गुजरात में रहने का बाद अभी पन्द्रह दिन पूर्व घर आया था। गुरुवार को किसी निजी कार्य बश अपने निवासी गाँव माघी कोठिलवा ध्रुप सिंह टोला से जटहा बाजार बाइक से गया था जिसकी घर आते वक्त सायं करीब चार बजे पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र के गाँव जरार बिचका टोला आया था कि उसकी बाइक अनियन्त्रित होकर किसी पेंड़ से टकरा गयी जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया और मृत्यु हो गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अन्त्य परीक्षण हेतु कुशीनगर जिला मुख्यालय रवीन्द्र नगर स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दी।
