गायो की भूख का किया जायेगा इंतजाम
रोहितसोनी उरई
दैनिक खबर दृष्टिकोण
उर ई जालौन
जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आज से अनोखी पहल शुरू की है। गोवंशो के संरक्षण और उनके हरे चारे के लिये जनपद की प्रत्येक गौशाला में नेपियर घास लगाने की पहल की गई है, जिससे गौशाला में किसी भी गौवंश को हरे चारे की कमी न रहे, वही उन्होंने गौशाला में पौधरोपण भी किया है।
शासन द्वारा प्रत्येक जनपद में गौशालाओं का निर्माण कराया गया था, जिससे गोवंशो का संरक्षण किया जा सके, मगर कई इलाकों में गोवंशो के लिये चारे की कमी हो जाती थी।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने गोवंशो के संरक्षण और उनके लिए चारे की व्यवस्था के लिये नेपियर घास लगाने की शुरुआत की है। यह शुरुआत उन्होंने कदौरा विकासखंड के ग्राम चमारी से की है। जहां उन्होंने 1 हेक्टेयर भूमि में नेपियर घास लगाने की शुरुआत की है, इसकी शुरुआत होने के साथ ही जनपद की प्रत्येक गौशालाओं में यह घास लगाई जायेगी, जिससे किसी भी गौशाला में हरे चारे की कमी न रह सके।
नेपियर घास लगाने की शुरुआत करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि नेपियर घास तेजी से बढ़ती है, साथ ही यह 12 माह उपलब्ध रहती है, जिससे गौशाला में गोवंश के लिए चारे की सही व्यवस्था रहेगी और किसी भी गोवंश की चारे के अभाव नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि हरी घास जानवरों के लिए फायदेमंद होती है, और यह आसानी से लग जाती है इस घास के लगने से गौशाला में चारे की कमी नहीं रहेगी, जिससे गौ संरक्षण में मदद भी मिलेगी। नेपियर घास लगाने के साथ ही जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने गौशाला में पौधरोपण भी किया। उन्होंने कहा कि गौशाला की बाउंड्रीवॉल के किनारे किनारे वृक्षारोपण किया जाए।
इस अवसर पर नारायण तिवारी, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, डीसी मनरेगा अवधेश कुमार दीक्षित, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, ग्राम प्रधान बृजेश कुमार गौतम आदि से संबंधित अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।
