ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के बदनखेड़ा गांव में मगंलवार की देर रात बैखोफ खनन माफियाओ द्वारा वनविभाग के जगंल में चोरी छुपे जेसीबी व डम्फरो की मदद से अवैध खनन कर मिट्टी निकलने की सूचना पर थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर छापेमारी की तो हड़कम्प मच गया ओर खनन करा रहे माफिया व उनके गुर्गे मौके से कई डम्फरो समेत भाग निकले।पुलिस ने मौके से भगा रहे एक डम्फर व जेसीबी समेत दो लोगो को मौके से पकड़कर थाने ले गयी।जहां पर पुलिस ने दोनो वाहनो को सीज करने के साथ मौके से पकड़े गये दो लोगो का शांतिभंग में चालान किया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया क्षेत्र के बदनखेड़ा में वनविभाग के जगंल में अवैध खनन की सू्चना पर मौके पर छापेमारी कर एक जेसीबी व एक डम्फर समेत दो लोगो को पकड़ा गया था,दोनो वाहनो को सीज करने के साथ पकड़े गये लोगो का शांतिभंग में चालान किया गया है।वही वनविभाग के अधिकारियो को सूचना देने के साथ ही जुर्माने की कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियो को रिपोट भेजी गयी है।



