(मुख्यमंत्री पोर्टल सहित आबकारी के अधिकारी से शिकायत कर ठेका हटवाए जाने की मांग)
ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।निगोहां- नगराम मार्ग पर स्थित दो स्कूलो के पास शराब ठेका खुलने की मगंलवार को जानकारी मिलते ही ग्रामीण विरोध में उतर आये और मुख्यमंत्री पोर्टल सहित आबकारी के अधिकारी से शिकायत करते हुये शराब ठेके का संचालन आबादी स्कूल व मन्दिर, चौराहे से हटाए जाने की मांग की।
निगोहां निवासी दुर्गेन्दर मिश्रा सहित अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने सी एम पोर्टल व आबकारी के अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि निगोहां -नगराम मार्ग पर दो स्कूल सोमवंशी एकेडमी व ऐम इंटरनेशनल स्कूल सहित मंदिर भी है जहां स्कूल से करीब 30 से 50 मीटर की दूरी पर अग्रेंजी शराब का ठेका नियमो की अनदेखी कर खोला गया है। जिसके चलते छात्र छत्राओ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है आस-पास आबादी समेत दुकाने व स्कूल , मंदिर है जिसके चलते लोगो को परेशानी होगी। इसलिए उक्त अग्रेंजी शराव ठेके का संचालन कही दूर किया जाये। जिससे स्कूली बच्चो व दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो।



